Sitapur के BJP MLA शशांक त्रिवेदी को सांसद रेखा वर्मा को भौजाई बुलाना पड़ा भारी | वनइंडिया हिंदी

2020-08-26 19

BJP MLA Shashank Trivedi from Maholi Assembly in Sitapur district of UP forgot his decorum. At the annual meeting of the Kshetra Panchayats, he spoke to the BJP MP from Dhaurahara, Rekha Verma, in a shy manner. On this, MP Rekha Verma taught MLA Shashank Trivedi a text of decorum and said that 'I am not your brother but my elder sister'. The meeting between the two was done in the meeting with Shairana Nokzhonk.

यूपी के सीतापुर जिले के महोली विधानसभा से बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी अपनी मर्यादा भूल गए. क्षेत्र पंचायतों की वार्षिक बैठक में वो धौराहरा से बीजेपी सांसद रेखा वर्मा को शायराना अंदाज में भौजाई बोल गए. इस पर सांसद रेखा वर्मा ने विधायक शशांक त्रिवेदी को मर्यादा का पाठ पढ़ाया और कहा कि 'मैं आपकी भौजाई नहीं बड़ी बहन हूं.' दोनों के बीच शायराना नोकझोंक से बैठक में गर्मा-गर्मी का माहौल बन गया.

#Sitapur #Mla #ShashankTrivedi

Videos similaires